लगुन के दिन भाई हुआ लापता, ग्वालियर की धर्मशाला से बरामद किया | Brother went missing on the day of Lagoon, recovered from Dharamshala in Gwalior

भिंडएक घंटा पहले
भिंड में एक युवक अपनी बहन की सगाई की पैसे अपने शौक में खर्च कर दिए। जिस दिन बहन की लगुन फलदान होना था, उस दिन युवक घर से भाग गया। परिवार वालों ने युवक की गुम होने की शिकायत देहात थाना पुलिस से की। पुलिस ने देर रात युवक को ग्वालियर की एक होटल से उठाया। मामले में परिवार वालों ने पुलिस थाने में किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
देहात थाना इंचार्ज आलोक तोमर ने बताया कि बीटीआई पर रहने वाले राजू कुशवाहा की बहन की लगुन फलदान 17 फरवरी को होने जा रही थी। बहन की लगुन फलदान के लिए युवक के पिता ने करीब 12 लाख रुपए उसके खाते में जमा की हुए थे। युवक पैसों को अपने शौक पर खर्च कर चुका था। जिस दिन बहन की लगुन फलदान को लेकर परिवार वाले रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे। उक्त युवक उस दिन घर से लापता हो गया।
इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। जिस पर युवक मोबाइल नंबर को सर्विस लाइन पर लिया गया। साइबर टीम की मदद से युवक के मोबाइल की लास्ट लोकेशन ग्वालियर आई। भिंड की देहात थाना पुलिस ने युवक की तलाश के लिए ग्वालियर की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना दी। भिंड पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ग्वालियर की क्राइम ब्रांच टीम ने युवक की तलाश शुरू की। एक धर्मशाला से रेलवे स्टेशन के पास से युवक को बरामद किया गया।
Source link