आफताब करता था नाबालिग से एकतरफा प्यार… मां ने कहा- छोड़ दो अपनी ये हरकत, फिर हुआ ‘कर्नाटक जैसा’ कांड

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला आया है. एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी महताब ने अपनी प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी मां को अपना शिकार बनाया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मां शादी का विरोध कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से बताया गया कि परिवारों वालों की तरफ से मिली शिकायत में कहा गया है कि महताब नाम का शख्स अपने साथियों के साथ मौके पर आया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वो मौके से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल अवस्था में नाबालिग की मां को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. परिवार ने कहा महताब बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसका कई बार विरोध भी किया गया. कई बार उसे डांट फंटकार भी लगाई गई थी. इस बात से आरोपी काफी गुस्से में था. उसने कहीं से असले का इंतजाम किया और दोस्तों के साथ मिलकर नागालिग की मां की हत्या कर दी.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Murder case
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 20:26 IST
Source link