50 रुपये भत्ता, चॉल में बीता बचपन, अब संभालते 400000 करोड़ का कारोबार, शेयर बाजार के ज्ञान ने दिलाई पहचान

Success Story: जब भी शेयर बाजार से पैसा कमाने वाले लोगों की बात होती है तो हर्षद मेहता, राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी समेत कई दिग्गजों लोगों के नाम लोगों की जुबां पर आते हैं. हालांकि, इनके अलावा भी कई शख्सियतें हैं जिन्होंने शेयर मार्केट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, इनमें नीलेश शाह भी शामिल हैं. भारत के म्यूचुअल फंड कारोबार में नीलेश शाह एक बड़ा नाम है. ये वो शख्स है जिन्होंने अपने नॉलेज से ना सिर्फ खुद तरक्की की बल्कि निवेशकों को भी बड़ा फायदा पहुंचाया. कोटक म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ, नीलेश शाह की कहानी, शेयर बाजार में काम करने वाले लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. मुंबई की एक चॉल में रहने वाले शख्स को किसी जमाने में 50 रुपये भत्ता मिलता था लेकिन आज उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये है. डीएनए की रिपोर्ट में बताया गया कि एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने शेयर बाजार के सफर और जिंदगी से जुड़े किस्से सामने रखे.
गरीबी में बीता बचपन
4 लाख करोड़ के म्यूचुअल फंड कारोबार को संभालने वाले नीलेश शाह का बचपन गरीबी में गुजरा. बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया, जो एक मिल मजदूर थे. लेकिन, मां ने पूरे हौसले के साथ नीलेश शाह की परवरिश की. पढ़ने में होशियार नीलेश शाह के स्कूल के प्रिंसिपल ने उनकी क्षमता देखी और पूरी स्कूली शिक्षा तक उनकी फीस भरी.
पढ़ाई के साथ किया पार्ट टाइम जॉब
250 वर्ग फुट के कमरे में रहते हुए नीलेश शाह का बचपन बीता. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नीलेश शाह ने एमबीए के बजाय चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का फैसला लिया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने खर्चों की पूर्ति के लिए एक फर्म कंपनी में आर्टिकलशिप शुरू की, जिसके लिए उन्हें 50 रुपये मिलते थे. हालांकि, बाद में उनके गुरु प्रफुल्ल भाई ने इस भत्ते को बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया. इस तरह नीलेश शाह ने पढ़ाई के साथ-साथ काम किया. फिर उनकी जिंदगी में खुशी का वो पल आया जब उन्होंने सीए फाइनल में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की.
फाइनेंशियल मार्केट में बनाई पहचान
नीलेश शाह ने फाइनेंशियल करियर में सिर्फ पैसे के बजाय निवेशकों का विश्वास जीतने की कोशिश की. उन्होंने यह साबित किया कि निवेशकों को उन पर और कोटक ब्रांड पर विश्वास क्यों करना चाहिए. म्यूचुअल फंड बिजनेस में फंड मैनेजमेंट को लेकर उनका नजरिया स्पष्ट था. इसमें निवेशकों के हितों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता थी.
कभी मुंबई के कालबादेवी की चॉल में रहने वाले, 50 रुपये के लिए काम करने वाले नीलेश शाह, आज 400000 करोड़ की म्यूचुअल फंड कंपनी का कारोबार संभाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलेश शाह को सालाना वेतन के तौर पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलते हैं.
Tags: Business news, Mutual fund, Stock market today, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 12:40 IST
Source link