कर्नाटक में अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं, सिद्धारमैया बोले- जो चाहो पहनो-खाओ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को राज्य में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सिद्धारमैया ने कहा है कि उनकी सरकार पिछली भाजपा सरकार के फैसले को वापस ले लेगी। बता दें कि बीते साल फरवरी महीने में तत्कालीन भाजपा सरकार ने कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों छात्राओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी। सरकार ने तर्क दिया था कि समानता, अखंडता को बिगाड़ने वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
हम उस फैसले को वापस लेंगे- सिद्धारमैया
राज्य में हिजाब पर प्रतिबंध पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा- “हम उस फैसले को वापस लेंगे, अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। महिलाएं हिजाब पहनकर बाहर जा सकती हैं। मैंने अधिकारियों से आदेश (पिछला सरकार का आदेश) वापस लेने के लिए कहा है। और खाना खाना हमारी पसंद है, मुझे क्यों आपत्ति होनी चाहिए? जो ड्रेस चाहो पहनो, जो चाहो खाओ, मुझे इसकी परवाह क्यों होगी। हमें वोट पाने के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए, हम ऐसा नहीं करते हैं।”