The National Scheduled Tribe Commission Chairman had appealed to the tribal community to plant trees, starting from Jhirpanjaria – a tribal farmer planted many species of plants on his revenue land | आदिवासी ने अपनी जमीन पर रोपे कईं प्रजातियां के पौधे: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष ने की थी समाजजन से पौधारोपण की अपील – Burhanpur (MP) News

हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। पहले दिन उन्होंने नेपानगर स्टेडियम ग्राउंड पर आदिवासी समाजजन से जनसंवाद किया था। इस दौरान अपील की थी कि समाज के लोग शिक्षा के प्रति सजग रहें
.
इस अपील के बाद आदिवासी समाजजन में पौधारोपण को लेकर जागरूकता आई है। इसकी शुरुआत ग्राम झिरपांजरिया से की गई है, जहां एक आदिवासी किसान ने फसल के साथ ही खेत की मेढ़ पर कई प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। दरअसल, पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित होकर एक किसान ने अपने खेत में फलदार आम, कटहल, बदाम, जाम, नीबू के पौधे लगाए हैं।
पूरे खेत के चारों ओर रोपे 80 फलदार पौधे
झिरपांजरिया हटयावाड़ी के किसान राजाराम पिता बूटसिंग कनासे ने अपनी निजी राजस्व भूमि पर यह फलदार पौधे लगाए हैं। खेत के चारों ओर 80 फलदार पौधे रोपित किए। किसान ने कहा मैं आगे चलकर और फलदार पौधे लगाउंगा।
उन्होंने सभी समाजजन से अपील भी की कि सभी इस अभियान में सहयोग करें। क्षेत्र के वनरक्षक कमलेश रघुवंशी ने कहा प्रधानमंत्री की ओर से देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलया जा रहा है। इससे भी किसान को प्रेरणा मिली है। अब आदिवासी समाजजन अपनी निजी भूमि पर पौधारोपण के लिए आगे आ रहे हैं। शिवा बाबा मंदिर परिसर में भी वन विभाग के सहयोग से पौधे रोपित किए गए।
Source link