Drizzling rain in Damoh | उड़द और मूंग जैसी फसल को हो सकता है नुकसान

दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दमोह में 5 दिन से मौसम परिवर्तन के बाद हर दिन बारिश हो रही है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती है। रविवार सुबह से करीब 4 घंटे तेज बारिश होती रही और शाम को फिर रिमझिम फुहार चली। सोमवार सुबह से फिर आसमान में बादल छाए थे और करीब 10:00 बजे से रिमझिम फुहार शुरू हो गई है, जो लगातार जारी है।
स बारिश से सोयाबीन जैसी फसल को काफी फायदा हो रहा है, जिससे किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना है कि यदि बारिश नहीं होती तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाती और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता, लेकिन अब बारिश लगातार हो रही बारिश से उड़द और मूंग जैसी फसलों को नुकसान होना शुरू हो सकता है। इस सीजन में अभी तक जिले में 27 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है और अभी बारिश जारी है, जिससे इस बारिश के बाद यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
Source link