Class 10 student committed suicide | दसवी की छात्रा ने किया सुसाइड: मोहगांव में दसवी की छात्रा ने फेल होने पर उठाया जानलेवा कदम – Chhindwara News

छिंदवाड़ा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को प्रदेश के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। करीब 65% फीसदी बच्चे इस दसवीं की परीक्षा में पास हो गए, जबकि शेष फेल को अब दूसरा मौका भी दिया जाएगा। लेकिन, एक परीक्षा में असफल होने के बाद मोहगांव की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया, कल शाम को उसने जहर का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी सांसे थम गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि मोहगांव निवासी 16 वर्षीय पायल पिता संजय तुमडाम छात्रा में परीक्षा दी थी।लेकिन बुधवार को जब परिणाम आए तो पायल उसमें फेल हो गई। इस बात को लेकर वो सुबह से ही टेंशन में थी, इसी बीच शाम को पायल ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पहले सौंसर अस्पताल लाया गया और वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा था जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
Source link