कल्पना सोरेन इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, 29 अप्रैल को करेंगी नामांकन, जानें डिटेल

रांची. गांडेय विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जेएमएम ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. 29 अप्रैल को कल्पना नामांकन करेंगी. जेएमएम का कहना है कि कल्पना सोरेन को जनता का प्यार मिल रहा है और उनकी जीत तय है. जेएमएम ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए भी अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. पार्टी ने समीर मोहंती को जमशेदपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
गांडेय विधानसभा सीट पर सरफराज अहमद के इस्तीफे की वजह ही उपचुनाव हो रहा है. जब सरफराज ने इस्तीफा दिया था तभी से यह माना जा रहा था कि कल्पना यहां से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना ने शोर थमने का इंतजार किया. इसी बीच जेएमएम से चंपई सोरेन सीएम बनाए गए. इस बीच रांची में हुई उलगुलान रैली का नेतृत्व कर खुद को स्थापित करने की सफल कोशिश की और अब बतौर उम्मीदवार कल्पना सोरेन अपनी किस्मत आजमाएंगी.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 20:17 IST
Source link