लड़की की होने वाली थी सगाई, रात में पहुंचा प्रेमी, कर दिया बड़ा कांड

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहलाने वाली घटना की खबर आ रही है. अपनी प्रेमिका की सगाई से एक दिन पहले मंगलवार रात को गोली मार कर हत्या कर दी. प्रतापगढ़ जिले का बताया जा रहा है. पीड़िता की पहचान 21 साल की शालू वर्मा बताई जा रही है, जबकि आरोपी उसका पड़ोसी बताया जा रहा है. अंतू पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रघना छतरपुर गांव में 21 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
जिले की रायखा गांव रहने वाली शालू वर्मा का शव बुधवार सुबह उसके पड़ोसी के चारे के ढ़ेर में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लंकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मुख्य आरोपी जयचंद्र वर्मा (22) की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद गांव से भाग गया. पुलिस ने दो टीमों की गठन की है.
दोनों एक दूसरे को जानते थे
आरोपी और पीड़िता पड़ोसी थे. घटना के बाद पीड़िता के भाई संतोष कुमार वर्मा ने आरोपी के माता-पिता और बहन के खिलाफ अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत अंतू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. संतोष के अनुसार, जयचंद्र मेरी बहन को लगातार परेशान किया करता था, उसके मां-पिता से शिकायत भी की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.
किसी भी हद तक जा सकता था
संतोष ने कहा कि उसकी बहन पहले से ही डरी हुई थी. उसको डर था कि जयचंद्र उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उसे लगता था कि आरोपी उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकता था. उसकी शादी पड़ोसी गांव के एक युवक से तय की गई थी. बुधवार को सगाई होने वाली थी, लेकिन उससे पहले यह कांड हो गया.
पहले ही घर छोड़ दिया था
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि महिला ने मंगलवार शाम को अपना घर छोड़ दिया था. बुधवार सुबह उसका शव मुख्य आरोपी के घर से बरामद किया गया. महिला के परिवार के सदस्यों ने उसके लापता होने पर संबंधित पुलिस चौकी से संपर्क किया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Prayagraj, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 17:15 IST
Source link