अजब गजब

बदनाम विजय माल्‍या की बेटी कमा रही नाम, फैशन और स्‍टाइल में नहीं है कोई सानी, IPL के विवाद से भी जुड़ा था नाम

हाइलाइट्स

वोग जैसे फैशन और स्‍टाइल ज्‍वैलरी ब्रांड की डिजाइनर हैं.
उनका नाम आईपीएल के विवादों से भी जुड़ा रहा है.
लैला माल्‍या के पति समीर सिंह इनवेस्‍टमेंट बैंकर हैं.

नई दिल्‍ली. विजय माल्‍या तो याद ही होंगे, वही किंगफिशर एयरलाइन वाले जो पीएनबी का हजारों करोड़ लोन लेकर लंदन भाग गए. ऐसे बदनाम व्‍यक्ति की बेटी फैशन की दुनिया में खूब नाम कमा रही है. विजय माल्‍या की एक बेटी है, जो वोग जैसे फैशन और स्‍टाइल ज्‍वैलरी ब्रांड की डिजाइनर हैं. इसके अलावा उनका नाम आईपीएल के विवादों से भी जुड़ा रहा है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं विजय माल्‍या की स्‍टेप डॉटर यानी सौतेली बेटी लैला माल्‍या की. यह रिश्‍ता भी जरा उलझा हुआ है तो पहले हम इस रिश्‍ते को सिलसिलेवार आपको बता देते हैं. वैसे तो विजय माल्‍या की तीन बेटियां हैं लियना, तान्‍या और लैला. इसमें से लैला माल्‍या इनकी सौतेली बेटी हैं. विजय माल्‍या ने अपनी पहली वाइफ समीरा से तलाक के बाद अपनी पड़ोसन रेखा से शादी कर ली. रेखा के पति शाहिद महमूद से उनके दो बच्‍चे थे, लैला और कबीर महमूद. बाद में विजय माल्‍या ने लैला को गोद ले लिया.

ये भी पढ़ें – 8000 करोड़ संपत्ति, 23,000 करोड़ की कंपनी, अब 80 साल की उम्र में मिली दुनिया के रईसों में जगह, जानिए कौन हैं ये

कैसा है लैला का परिवार
लैला माल्‍या के पति समीर सिंह इनवेस्‍टमेंट बैंकर हैं. लैला ने बैंगलोर के अदिति इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की और फैशन की पढ़ाई करने अमेरिका चली गईं. वहां फैशन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी न्‍यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की. इससे पहले बेंटले यूनिवर्सिटी, मैसाच्‍यूसेट्स से उन्‍होंने डिग्री ली थी. पढ़ाई पूरी कर लैला वापस भारत आ गईं और करियर शुरू कर दिया.

कहां से शुरू किया करियर
लैला ने वोग (Vogue) ब्रांड के साथ बतौर ज्‍वैलरी डिजाइनर और स्‍टाइलिस्‍ट काम शुरू किया. बाद में उन्‍होंने अपना ब्रांड सोशल बटरफ्लाई भी शुरू किया. वे अपने प्रोडक्‍शन की आउटसोर्सिंग बैंगलोर के खुदरा विक्रेता कहवा से करती हैं. इसके अलावा लैला कई फैशन वीक शो में भी हिस्‍सा लेती हैं, क्‍योंकि उन्‍हें फैशन और स्‍टाइल में बहुत ही ज्‍यादा रुचि है.

आईपीएल के विवाद से जुड़ा नाम
लैला का नाम आईपीएल के विवाद से भी जुड़ा था. आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी के साथ लैला काम करती थीं. ललिद मोदी के साथ जब आईपीएल का विवाद शुरू हुआ था तो उसमें लैला का नाम भी सामने आया था. हालांकि, बाद में उन्‍होंने आईपीएल और ललित मोदी के साथ काम करना बंद कर दिया और अपने पैशन यानी फैशन की तरफ वापस लौट गईं.

Tags: Business news in hindi, Fashion, Vijay mallaya, Vijay mallya case


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!