इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें:MGM के 94 स्टूडेंट की फिर से परीक्षा,आज हो सकती है बारिश,12वीं के स्टूडेंट को कार ने रौंदा

नमस्कार, ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप एक ही जगह पर शहर की दिनभर की बड़ी खबरें रोज शाम 5 बजे पढ़ सकते हैं। इंदौर में कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सब कुछ मिलेगा..। 1. चुनावी सभा में सीएम बोले-दम हो तो कांग्रेस लगाए 500 पार का नारा सीएम डॉ. मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यदि कांग्रेस में दम है तो वो खुद 500 पार का नारा लगाए। देखें VIDEO 2. रिजल्ट से पहले 12वीं के स्टूडेंट की मौत गांधी नगर में 12वीं के स्टूडेंट की हादसे में मौत हो गई। रिजल्ट आने से पहले वह दोस्त के साथ बाइक से सामान लेने निकला था। कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। पूरी खबर पढ़ें 3. आईआईएम इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी के यहां चोरी सीएच कादम्बरी नगर में आईआईएम इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी के यहां चोरी हो गई। वह चचेरे भाई की शादी में गए थे। इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ें 4. पबों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो बदमाशों से लाखों का माल जब्त इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों के पास से 50 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। आरोपी पबों में ड्रग सप्लाई करते थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 5. शादी समारोह से बैग चोरी करने वाला नाबालिग कैमरे में कैद हीरानगर के एक गार्डन में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग लड़का वहां से बैग ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें 6. QR कोड स्कैन कर दोस्त से 2.29 लाख की धोखाधड़ी लसूड़िया में टेली परफॉर्मेंस कर्मचारी ने साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोपी ने मोबाइल पर QR कोड स्कैन कर 2.29 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। पूरी खबर पढ़ें 7. झाड़ियों में मिले मासूम को विदेशी दंपती ने लिया गोद पिछले साल पीथमपुर में झाड़ियों में मिले डेढ़ माह के लावारिस मासूम को अमेरिका में रहने वाले एक दंपती ने गोद लिया है। मासूम को तब कुत्तों ने नोच लिया था। पूरी खबर पढ़ें 8. MGM कॉलेज के 94 स्टूडेंट्स को फिर देनी होगी एग्जाम एमजीएम के एमबीबीएस (सर्जरी) फाइनल ईयर के 94 स्टूडेंट्स को फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम देनी होगी। MPMSU के निर्देश पर कॉलेज को एक हफ्ते में एग्जाम कराना है। पूरी खबर पढ़ें 9. आज बारिश के आसार, दो दिन तक छाए रहेंगे बादल मौसम विभाग ने आज बारिश का अनुमान जताया है। प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 दिन बारिश का अनुमान है। ओले भी गिर सकते हैं। 32 जिलों में अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें 10. दूध की एजेंसी के नाम पर 8 लाख ठगे तेजाजी नगर में 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठग खुद को फर्नीचर व्यापारी बताकर इंजीनियर से मिला। बातों में उलझा सकर 8 लाख ठग लिए। पूरी खबर पढ़ें
Source link