मध्यप्रदेश
Liquor shop opening in residential area | रहवासी इलाके में खुल रही शराब की दुकान: विरोध का कोई असर नहीं, आम लोग हो रहे परेशान – Barwani News

बड़वानी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी जिले में हर वर्ष नई शराब दुकान खुलने के बाद जगह-जगह इसका विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता है। रहवासी यह नहीं चाहते कि उनके घर के आसपास शराब की दुकानें संचालित की जांए। नियम के मुताबकि, रहवासी क्षेत्रों में 100 मीटर के अंदर शराब की दुकानें संचालित नहीं की जा सकती है। इसके बावजूद भी कई दुकानें खुल रही हैं।
पाटी नगर में बस स्टैंड के पास शराब दुकान संचालित हो रही
Source link