GT vs MI Match: मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में नजर आए जसप्रीत बुमराह | IPL 2023 GT vs MI Today Match in Hindi: Jasprit Bumrah is present in stadium for cheers Mumbai Indians

MI vs SRH Match: मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी की कमी की भरपाई नहीं हो पा रही है। लेकिन यह गेंदबाज आज के मुकाबले में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में मौजूद रहा।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
MI
vs
SRH
Today
Match:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
मैच
नंबर
35
में
आज
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटंस
और
मुंबई
इंडियंस
का
मुकाबला
हो
रहा
है।
इस
मैच
में
मुंबई
की
टीम
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है
और
स्टेडियम
में
जसप्रीत
बुमराह
अपनी
टीम
की
हौसला
अफजाई
करने
के
लिए
मौजूद
है।
(Photo-
Social
Media)
बुमराह
अपनी
कमर
की
सर्जरी
के
चलते
अभी
क्रिकेट
से
लंबे
समय
के
लिए
दूर
हैं
और
पूरे
आईपीएल
सीजन
से
भी
बाहर
हैं।
इससे
पहले
ऋषभ
पंत
को
भी
दिल्ली
कैपिटल्स
के
मैच
के
दौरान
स्टेडियम
में
चीयर्स
करते
हुए
देखा
गया
था
और
अब
उसी
तर्ज
पर
जसप्रीत
बुमराह
भी
मौजूद
हैं।
बुमराह
एमआई
की
टीम
के
लिए
प्रमुख
गेंदबाज
रहे
हैं
जिनके
बिना
यह
टीम
इस
सीजन
में
काफी
चुनौतियों
का
सामना
कर
रही
है।
बीसीसीआई
ने
आज
25
अप्रैल
को
डब्ल्यूटीसी
फाइनल
के
लिए
अपनी
15
सदस्य
टीम
की
घोषणा
भी
कर
दी
है
जिसमें
बुमराह
का
नाम
नहीं
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
GT
vs
MI
Toss,
Gujarat
में
किसका
चलेगा
बल्ला,
किसकी
गेंद
में
दम,
Playing
11|वनइंडिया
हिंदी
IPL
2023
SRH:
सनराइजर्स
को
करना
होगा
बदलाव,
वसीम
जाफर
ने
दी
हैरी
ब्रूक,
उमरान
मलिक
को
लेकर
सलाह
जसप्रीत
बुमराह
पिछले
महीने
अपनी
कमर
की
सर्जरी
कराने
के
लिए
न्यूजीलैंड
गए
थे।
वह
पिछले
साल
सितंबर
से
क्रिकेट
से
बाहर
है।
बुमराह
को
पिछले
महीने
इन्हीं
दिनों
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
के
साथ
देखा
गया
था
और
सर्जरी
के
बाद
यह
पहली
बार
था
जब
वे
सार्वजनिक
तौर
पर
क्रिकेट
खिलाड़ियों
के
साथ
नजर
आए
थे।
Jasprit
Bumrah
is
here
in
the
Narendra
Modi
stadium.
pic.twitter.com/nZicpcDB31—
CricketMAN2
(@ImTanujSingh)
April
25,
2023
तब
बुमराह
जोफ्रा
आर्चर
के
साथ
मुंबई
के
ब्राबोर्न
स्टेडियम
में
बात
कर
रहे
थे।
पिछली
आईपीएल
की
मेगा
नीलामी
में
₹8
करोड़
में
खरीदे
गए
जोफ्रा
आर्चर
भी
बुमराह
की
भरपाई
नहीं
कर
पा
रहे
हैं
क्योंकि
वह
भी
अपनी
फिटनेस
के
चलते
सभी
मैच
नहीं
खेल
पा
रहे
हैं।
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
तीन
हार
और
तीन
जीत
के
साथ
छठे
स्थान
पर
मौजूद
है।
आज
के
मैच
में
मुंबई
इंडियंस
की
प्लेइंग
इलेवन–
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
कैमरन
ग्रीन,
सूर्यकुमार
यादव,
टिम
डेविड,
नेहल
वढेरा,
कुमार
कार्तिकेय,
अर्जुन
तेंदुलकर,
रिले
मेरेडिथ,
पीयूष
चावला,
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
English summary
IPL 2023 GT vs MI Today Match in Hindi: Jasprit Bumrah is present in stadium for cheers Mumbai Indians