अजब गजब

Failed 4 times in a row prepared hard in the fifth attempt and became an IAS – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:-  कहते हैं ना कि अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कई असफलता देखी, लेकिन उन्हें इस परीक्षा को हर हाल में क्रैक करना था. हम आईएएस अफसर अक्षय डोसी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने पांचवे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया है.

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में बाड़मेर जिले के चौहटन के रहने वाले अक्षय डोसी ने ऑल इंडिया में 75वीं रैंक हासिल की है. आईआईटी खड़गपुर पास आउट अक्षय के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. 5वें प्रयास में 75वीं रैंक हासिल करने से पहले 4 प्रयास में उन्हें सफलता हाथ नही लगी थी.

बने कस्बे के पहले आईएएस
चौहटन के रहने वाले अक्षय डोसी की प्रारंभिक शिक्षा यहीं से हुई. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से की है. अक्षय ने आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 में 165वीं रैंक हासिल की थी. उनकी माता अनीता देवी गृहणी हैं और पिता महेश डोसी एलआईसी में कार्यरत हैं. यूपीएससी में चयन होने के बाद अक्षय जब पहली बार अपने गांव पहुंचे, तो पूरे चौहटन वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जगह जगह अक्षय का स्वागत-सत्कार किया गया. अक्षय चौहटन कस्बे के पहले आईएएस हैं.

ये भी पढ़ें:- IG की बनाई 5 टीमों ने कर दिखाया कमाल, 20 साल से फरार चल रहे अपराधी गिरफ्तार, धरपकड़ की कार्रवाई तेज

नहीं मानी हार
अक्षय डोसी के मुताबिक यह उनका पांचवा प्रयास है, जिसमें वह सफल हुए हैं. वह बताते हैं कि तीन भाई-बहनों में वह सबसे बड़े हैं. अब तक उन्होंने 4 प्रयास किए, लेकिन यूपीएससी में सफल नहीं हो पाए. वह बताते हैं कि असफलता के बावजूद भी लगातार मेहनत जारी रखी और अब पांचवे प्रयास में सफलता हासिल हुई है.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, UPSC, Upsc result


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!