अजब गजब

यूट्यूब से मिला आइडिया, बंद किस्मत के खुले दरवाजे, सोशल मीडिया ने बनाया लखपति, पढ़िए रमेश की कहानी

रायबरेली: ‘कहते हैं एक आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है’, ऐसा ही कुछ हुआ रायबरेली जनपद के रहने वाले रमेश कुमार के साथ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से मिले एक आइडिया ने उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल दिए. अब वह घर बैठे सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

दरअसल, रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुदा खुर्द गांव के रहने वाले रमेश कुमार का बचपन गरीबी में बीता. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह 12वीं तक ही पढ़ाई कर पाए. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, वह कुछ दिनों तक रोजगार की तलाश में भटकते रहे.

एक दिन वह अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर कृषि संबंधी वीडियो देख रहे थे. यहां उन्होंने बागवानी की खेती का वीडियो देखा. उन्होंने बागवानी की जानकारी लेनी शुरू की और अपनी पुश्तैनी जमीन पर खरबूजे और भिंडी की खेती शुरू कर दी. अब वह इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. प्रगतिशील युवा किसान रमेश कुमार ने इसके लिए अब धान, गेहूं की खेती छोड़ दी है.

यूट्यूब से मिला आइडिया
रमेश बताते हैं, ‘सोशल मीडिया को लोग महज मनोरंजन का साधन समझते हैं, लेकिन यह हमारे बड़े काम का है. इससे हम कई ऐसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं, जो हमारी आय को बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं. आज मेरे लखपति बनने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब का बहुत बड़ा योगदान है.’

यूट्यूब से मिले आइडिया ने ही हमें बागवानी के लिए प्रेरित किया. इससे हमारी तकदीर ही बदल गई. जिस जमीन पर हमारे पिता जी धान, गेहूं के अलावा कोई अन्य खेती नहीं करते थे, उसी जमीन पर हमने यूट्यूब की सहायता से बागवानी शुरू की. इससे हम 3 महीने में ही अच्छा मुनाफा कमा ले रहे हैं.

कम लागत में अधिक मुनाफा
Local18 से बात करते हुए प्रगतिशील युवा किसान रमेश कुमार ने बताया, ‘धान, गेहूं की फसलों की तुलना में बागवानी काफी मुनाफा देती है. यह एक नकदी फसल है, जो हमें कम समय में अच्छा मुनाफा देती है.’ आगे की जानकारी देते हुए वह बताते हैं, ‘एक बीघे में खरबूजे व 10 बिस्वा जमीन पर भिंडी की फसल को तैयार करने में 40 से 50 हजार रुपए की लागत आती है, वहीं लागत के सापेक्ष सीजन में डेढ़ से दो लाख रुपए तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है. फसल तैयार हो जाने पर उसको रायबरेली के बाजारों में बिक्री के लिए भेजते हैं.

Tags: Local18, Rae Bareli News, Success Story, UP news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!