मध्यप्रदेश
Kamal Nath said- Make Kundan my representative, public representative. | कहा- ये पार्टी या उम्मीदवार नहीं बल्कि खंडवा के भविष्य का चुनाव है

खंडवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा में कुंदन मालवीय ने आमसभा को संबोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आमसभा की। वे एक घंटे पहले ही सभा में पहुंच गए। दादाजी महाराज के दर्शन किए और धूनीमाई में आहूती। कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय के समर्थन में जनता वोट मांगे। कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेताओं ने खंडवा और मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया। ये चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का नहीं बल्कि खंडवा के भविष्य का है। कुंदन मेरा प्रतिनिधि है, उसे जनप्रतिनिधि बना दो। खंडवा में छिंदवाड़ा की तरह औद्योगिक कलस्टर बनाएंगे।
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का
Source link