विनेश फोगाट ने बढ़ाया राजनीतिक वजन, हरियाणा के सियासी दंगल में खेलेंगी दांव, चुनावी अखाड़े में दिखाएंगी दम

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में महज 100 ग्राम की वजह से गोल्ड मेडल से चूकने के बाद कुश्ती से संन्यास ले चुकीं विनेश फोगाट ने अब सियासी दंगल में अपने पैर जमा दिए हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक वजन बढ़ाते हुए शुक्रवार को बजरंग पूनिया के साथ ना सिर्फ कांग्रेस का दामन थाम लिया है, बल्कि उन्होंने भाजपा पर हमला भी बोला. हरियाणा के चुनावी अखाड़े में उतरीं विनेश फोगाट ने देश की सबसे पुरानी पार्टी का दामन थामने से पहले भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया और इसके पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया.
कांग्रेस का हाथ थामते ही विनेश फोगाट ने कहा, “मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है. जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे. आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.”
भाजपा पर निशाना साधते हुए विनेश ने कहा, “बीजेपी IT सेल ने साबित करने की कोशिश की कि हम खत्म हो चुके हैं, लेकिन मेरे लिए गर्व की बात है कि हमने आज से नई पारी की शुरुआत की है. पावर में जो पार्टी है, वो भले ही गलत झेलने वाले खिलाड़ियों का साथ न दें, लेकिन हम देंगे. बजरंग पर डोप का चार्ज लगाया, लेकिन हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. जी जान से मेहनत करेंगे अपने लोगों के बीच रहेंगे.”
Tags: Bajrang punia, Congress, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 16:15 IST
Source link