Campaigning for 6 Lok Sabha seats will end today at 6 p.m. | आज शाम छह बजे 6 लोकसभा पर थमेगा प्रचार: खजुराहो, रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह और होशंगाबाद में चुनाव कराने कल रवाना होंगे दल – Bhopal News

भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कटनी के मुड़वारा में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन रोड शो करते हुए।
प्रदेश के छह लोकसभा सीट दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सतना, खजुराहो और होशंगाबाद में आज शाम छह बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इन सीट पर मतदान कराने के लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना होंगे और यहां शुक्रवार को वोटिंग कराई जाएगी। चुनावी शोर थमने के बाद सभी बाहरी लोगों को इन लोकसभा सीट से हटना होगा और राजनेता भी सिर्फ व्यक्तिगत संपर्क के जरिये मतदाताओं से मुलाकात कर सकेंगे। उधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टरों को खुद लीड करने के लिए कहा है और वोटिंग के एक दिन पहले अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
चुनावी शोर थमने के पहले इन 6 लोकसभा क्षेत्रों में अंतिम दौर
Source link