The testing siren rang again today | छिंदवाड़ा में सायरन टेस्टिंग: आपात स्थिति से निपटने की तैयारी; पिछली बार मशीनरी में आई थी दिक्कत – Chhindwara News

[ad_1]
छिंदवाड़ा में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और नागरिकों को शनिवार को सचेत किया गया। नगर प्रशासन शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सायरनों की आज दोपहर टेस्टिंग की गई। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर 12
.
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह टेस्टिंग प्रक्रिया मात्र तकनीकी परीक्षण के लिए की गई थी, जिससे आपात स्थिति में सायरन सही ढंग से कार्य करे। नागरिकों से अपील की गई है कि सायरन की आवाज सुनकर घबराएं नहीं, यह केवल परीक्षण के उद्देश्य से बजाया गया था।

आपातकालीन स्थिति के लिए लगाए गए सायरन इस मशीन से होंगे संचालित
इन स्थानों पर लगे हैं सायरन: शहर के चंदन गांव जोन स्थित भारतदेव, कुकड़ा जगत जोन के धर्म टेकड़ी और मुख्यालय जोन के पानी टंकी क्षेत्र में ये सायरन लगाए गए हैं।
पिछली बार टेस्टिंग के दौरान मशीनरी में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई थीं, जिन्हें अब ठीक कर लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में ये सायरन नागरिकों को सतर्क करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Source link