स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final 2023: क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं स्टीव स्मिथ, नॉकआउट में कमाल का है रिकॉर्ड | WTC Final in 2023 steve smith The most clutch player in the history of cricket check here recored

WTC Final in 2023, steve smith:ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड नॉकआउट मुकाबलों में कमाल का रहा है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
WTC Final


AUS
vs
IND,
Final,
ICC
World
Test
Championship
Final
2023:

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
की
पहली
पारी
में
स्टीव
स्मिथ
ने
भारत
के
खिलाफ
शानदार
शतक
जड़ने
का
कारनामा
किया।
लंदन
के
केनिंगटन
ओवल
में
फाइनल
टेस्ट
मैच
के
दूसरे
दिन
स्मिथ
ने
मैदान
पर
आते
ही
ताबड़तोड़
अंदाज
में
बल्लेबाजी
की।
मोहम्मद
शमी
की
दो
गेंदों
पर
लगातार
दो
चौके
जड़कर
अपना
शतक
पूरा
किया।


नॉकआउट
में
करते
हैं
कमाल:

किसी
भी
खिलाड़ी
की
असली
पहचान
बड़े
मंच
पर
दबाव
की
स्थिति
में
होता
है।
स्टीव
स्मिथ
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
हमेशा
ही
बड़े
मुकाबलों
में
बेहतरीन
बल्लेबाजी
की
है।
साल
2015
वर्ल्ड
कप
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
भी
स्मिथ
ने
कमाल
की
पारी
खेली
थी।
स्मिथ
ने
अपनी
बल्लेबाजी
के
दौरान
कई
बड़े
रिकॉर्ड
भी
अपने
नाम
दर्ज
कर
लिए
हैं।


स्मिथ-हेड
का
जलवा:

स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
ने
चौथे
विकेट
के
लिए
285
रनों
की
साझेदारी
कर
भारत
को
मैच
में
पीछे
धकेलने
का
काम
किया।
इस
दौरान
स्मिथ
ने
अपने
करियर
का
31वां
शतक
जड़ा।
वहीं
ट्रेविस
हेड
ने
150
का
आंकड़ा
पार
किया।
इसके
बाद
मोहम्मद
सिराज
ने
हेड
को
तो
वहीं
शार्दुल
ठाकुर
ने
स्मिथ
को
क्लीन
बोल्ड
कर
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।


स्मिथ
ने
कोहली
को
पछाड़ा:

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
खेले
गए
टेस्ट
में
सबसे
ज्यादा
शतक
लगाने
के
मामले
में
सचिन
तेंदुलकर
टॉप
पर
हैं।
सचिन
तेंदुलकर
के
नाम
सबसे
अधिक
11
शतक
हैं।
इस
मामले
में
अब
स्मिथ
दूसरे
नंबर
पर

गए
हैं।
स्मिथ
ने
अब
तक
9
शतक
अपने
नाम
किया
है।
वहीं
शतकों
के
साथ
विराट
कोहली
तीसरे
स्थान
पर
हैं।
इस
पहले
कोहली-स्मिथ
बराबरी
पर
थे,
लेकिन
स्मिथ
ने
शतक
जड़
कोहली
को
पछाड़
दिया।

WTC Final 2023: 285 रनों की साझेदारी को आखिरकार सिराज ने तोड़ा, भारत की उम्मीदें जिंदाWTC
Final
2023:
285
रनों
की
साझेदारी
को
आखिरकार
सिराज
ने
तोड़ा,
भारत
की
उम्मीदें
जिंदा


बड़े
मैच
के
प्लेयर
हैं
स्मिथ

साल
2015
वर्ल्ड
कप
क्वार्टर
फाइनल
में
65
रन
बनाम
पाकिस्तान।
साल
2015
वर्ल्ड
कप
सेमी
फाइनल
में
105
रन
बनाम
भारत।
साल
2015
वर्ल्ड
कप
फाइनल
में
नाबाद
56
रन
बनाम
न्यूजीलैंड।
साल
2019
वर्ल्ड
कप
सेमी
फाइनल
में
85
बनाम
इंग्लैंड।
साल
2023
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
121
बनाम
भारत।

English summary

WTC Final in 2023 steve smith The most clutch player in the history of cricket check here recored


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!