8000 करोड़ संपत्ति, 23,000 करोड़ की कंपनी, अब 80 साल की उम्र में मिली दुनिया के रईसों में जगह, जानिए कौन हैं ये

[ad_1]
Success Story: भारत में अरबपति उद्यमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्टार्टअप के बढ़ते कल्चर के बाद देश में यंग एन्टरप्रिन्योर की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. महज 30 से 40 साल की उम्र में कई युवाओं ने बिजनेस में बड़ा नाम कमाया और इनकी गिनती अरबपति उद्यमियों में होती है. लेकिन, हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जिन्होंने ताउम्र मेहनत की. लेकिन, अरबपति होने का ताज उन्हें 80 साल की उम्र में मिला. दरअसल इस महीने की शुरुआत में, फोर्ब्स ने ‘दुनिया के अरबपतियों’ की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 25 नए भारतीय शामिल किए गए. इन्हीं में से एक हैं ललित खेतान, जो 80 साल की उम्र में दुनिया के दिग्गज अरबपतियों की जमात में शामिल हुए. यह नाम शायद आपने पहले नहीं सुना होगा. अब हम आपको इस उद्योगपति के नाम और पहचान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाएंगे.
ललित खेतान, रेडिको खेतान के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह कंपनी शराब का निर्माण करती है. रेडिको खेतान को पहले रामपुर डिस्टिलरी के रूप में जाना जाता था. आरकेएल ने 1943 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था.
संभाला कंपनी का काम, फिर कमाया नाम
1970 के दशक की शुरुआत में ललित खेतान के पिता जीएन खेतान ने रामपुर डिस्टिलरी एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड का कामकाज संभाला. हालांकि, उस वक्त यह कंपनी संघर्ष के दिनों से गुजर रही थी. लेकिन, समय बीतने के बाद चीजें सुधरीं और कंपनी का नाम बदलकर रेडिको खेतान कर दिया गया. साल 1995 में, ललित खेतान को अपने पिता से डिस्टिलरी व्यवसाय विरासत में मिला. ललित खेतान के आते ही कंपनी में एक नए युग की शुरुआत हुई.
85 देशों में निर्यात होते प्रोडक्ट्स
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, ललित खेतान ने 1997 में रेडिको खेतान लिमिटेड में मार्केटिंग डिपार्टमेंट का कार्यभार संभाला. इसके बाद 1998 में 8PM व्हिस्की ब्रांड लॉन्च की, जिसे खूब पसंद किया गया. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले साल में ही इस व्हिस्की की 10 लाख पेटियाँ बिक गईं. इस वजह से इस व्हिस्की को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी मान्यता मिली. ललित खेतान की अगुवाई में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ा. कंपनी 85 से अधिक देशों में अपने एल्कोहल प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है.
भारत के शराब कारोबार में रेडिको खेतान का बड़ा नाम हैं. मैजिक मोमेंट्स वोदका, 8 पीएम व्हिस्की, ओल्ड एडमिरल ब्रांडी और रामपुर सिंगल माल्ट जैसे अल्कोहलिक पेय पदार्थ इसी कंपनी के ब्रांड हैं. रेडिको खेतान का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 23700 करोड़ रुपये है. वहीं, ललित खेतान की कुल संपत्ति $ 1 बिलियन यानी 83,38,33,50,000 रुपये आंकी गई है.
.
Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 12:19 IST
Source link