अजब गजब

रंग लाई ससुरालियों की सलाह! दुबई से लौटकर खोली कूलर फैक्ट्री, अब सालाना 25 लाख का टर्नओवर

वैशाली: बिहार में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. ऐसे में कूलर और एसी की डिमांड भी बाजार में बढ़ गई है. इसकी कीमत में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है. लेकिन बिहार के हाजीपुर में ना सिर्फ बाजार से सस्ता बल्कि मजबूत और बेहतर क्वालिटी का कूलर बनाया जा रहा है. इसकी डिमांड वैशाली सहित आस-पास के जिले में भी है. कूलर को बनाने का काम मो. अशरफ करते हैं और हाजीपुर के अलावा दरभंगा में भी इनकी फैक्ट्री भी चल रही है. कूलर का अधिकांश साम्रागी खुद बनाते हैं जबकि मोटर और कुछ जरूरी सामाग्री दूसरे जगहों से मंगवाते हैं. कूलर की सेलिंग भी जबरदस्त है और सालाना 25 लाख से अधिक का टर्नओवर है.

साला और साढू के कहने पर शुरू किया कूलर बनाने का काम
फैक्ट्री मालिक मो. असरफ ने बताया कि पढ़ाई के बाद मुम्बई में एसी और कूलर बनाने की दुकान चलाते थे. इसके बाद 2013 में साउदी अरब चला गया. वहां भी मैकेनिक का काम कर रहे थे. जिसमें मुख्य रूप से एसी बनाते थे. कमाई भी अच्छी हो रही थी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब 2020 में लॉकडाउन लगा तो वापस घर आ गए.

मंबई में उनका साला और साढू दोनों पिछले 25 वर्षों से कूलर बनाने का ही काम करते आ रहे हैं. दोनों ने इसी कारोबार को आगे बढ़ाने को कहा. इसके बाद हाजीपुर में छोटा सा फैक्टी डाल लिया. इसमें अशरफ ने खुद की पूंजी लगाने के साथ साला और साढू से भी आर्थिक मदद ली. अशरफ ने बताया कि कूलर बनाने के लिए कुछ सामाग्री का खुद निर्माण करते हैं जबकि अन्य जरूरी सामान बाहर से मंगवाते हैं. इस फैक्ट्री में हमेशा लोग काम करते हैं.

कूलर फैक्ट्री का सालाना 25 लाख तक है टर्नआवेर
अशरफ ने बताया कि एक सीजन में साढे चार हजार से अधिक कूलर बना लेते हैं. इसमें फाइबर कूलर भी शामिल है. उन्होंने बताया कि उनके यहां 2500 से लेकर 7500 रुपए तक का कूलर मिलता है. इसकी मजबूती अधिक और सस्ता भी है. असरफ ने बताया कि कूलर के इस कारखाने से सालाना 20 से 25 लाख का टर्नओवर हो जाता है.

वहीं कूलर का फ्रेम हाजीपुर में ही तैयार होता है जबकि इसका मोटर और अन्य पार्ट्स दूसरे राज्यों से मंगवाते हैं. यहां हमेशा 35 लोग काम करते हैं. कूलर को तैयार करने के लिए 25 मैकेनिक को बुलाया जाता है, जो दो महीने 4500 कूलर तैयार कर देते हैं. गर्मी के दिनों में कूलर की डिमांड बढ़ जाती है. लोग डिजाइनर कूलर खरीदना पसंद करते हैं, इसलिए डिजाइन का भी खासा ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए भी लोग काम करते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!