मध्यप्रदेश

Indore: First 20 thousand, then 4 lakh and then 6 | इंदौर 20 हजार के पहले 4 लाख फिर 6: मकान की नोटरी पर जबदस्ती साइन करवाए,दो सूदखोर महिला सहित चार पर केस – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के बाणगंगा में एक सूदखोरी का मामला सामने आया है। इसमें आरोपियों ने 20 हजार के बदले हिसाब किताब बढ़ाकर लाखो रूपये तो ले ही लिये वही 20 हजार के 4 लाख रूपये कर लिये। फिर मकान में डॉक्यूमेंट साईन करवाकर अपने पास रख लिये। अब सूदखोर 6 लाख की मांग कर रहे है। जिसके चलते मारपीट तक की गई। बाणगंगा पुलिस ने 56 साल की कलाबाई पिपलें निवासी कुशवाह नगर की शिकायत पर ज्योति शर्मा निवासी गंगाबाग कॉलोनी,रामसमुझ पाल,अजय पाल ओर गीता पाल निवासी कुशवाह नगर के खिलाफ सूदखोर की धाराअों में केस दर्ज किया है। कलाबाइ ने बताया कि वह अप्रैल 2020 बहू शालू ओर उन्होंने ज्योति से 20 हजार रूपये लिये थे।जिसमें लॉकडाउन लगने से वह रूपये नही दे पाई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ज्योति को 40 हजार रूपये दिए गए। इसके बाद भी हर माह वह कुछ ना कुछ रूपये पेनल्टी का कहते हुए वसूलती रही ओर बहू ओर मुझ पर दबाव बनाती रही। कुछ दिन बाद ज्योति ने बताया कि वह रूपये रामसमुझ,अजय ओर गीता के है। जो बढ़कर करीब 4 लाख रूपये हो गए है। इसके बाद 20 सिंतबर 2022 को ज्योति ने जबरन कुछ डॉक्यमेंट पर बहू से साईन करवा लिये ओर मकान की नोटरी अपने पास रख ली। अब ज्योति मकान छोड़ने के साथ 6 लाख रूपये देने के लिये धमका रही है। इससे वह काफी परेशान हो गई। कलादेवी ने बताया कि वह 2020 से 20 हजार के बदले हर माह रूपये दे रही है। वह लाखो रूपये ज्योति ओर बाकि के आरोपियों को दे चुकी है। लेकिन वह ओर रूपये देने की बात कर रहे है। रविवार को सभी आरोपी उनके घर आए ओर रूपये की अवैध मांग करने लगे। इसके लिये उन्होंने बहू ओर मेरे साथ मारपीट की। पूर्व में भी इसकी शिकायत वरिष्ठ अफसरों को की। तब जाकर मामले में बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद भी आरोपी महिला ओर उसके साथी उन्हें धमकी दे रहे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!