देश/विदेश

IVPL: 61 गेंद पर 148 रन, 25 बाउंड्रीज… अंजान इंडियन बैटर ने उधेड़ी वीरेंद्र सहवाग की टीम की बखिया

नई दिल्ली. इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को ऐसा तूफान आया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो, वह भी वीरेंद्र सहवाग की टीम के खिलाफ. अंजान से बैटर नमन शर्मा ने आईवीपीएल के इस अहम मुकाबले में महज 61 गेंद पर 148 रन ठोक दिए. यह नमन के तूफान का नतीजा ही था कि मुंबई चैंपियंस का 224 रन का पहाड़ बौना साबित हुआ. राजस्थान लेजेंड्स ने 5 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

राजस्थान लेजेंड्स ने आईवीपीएल (Indian Veteran Premier League) में शुक्रवार को मुंबई चैंपियंस को 8 विकेट से हराया.. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मुंबई चैंपियंस की टीम ने 3 विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई चैंपियंस को कप्तान वीरेंद्र सहवाग और फिल मस्टर्ड ने बेहतरीन शुरुआत दी. सहवाग और मस्टर्ड ने 9 ओवर में 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. हालांकि, राजस्थान लेजेंड्स ने बीच के ओवरों में सहवाग, मस्टर्ड और अभिषेक झुनझुनवाला के विकेट लेकर वापसी की कोशिश की लेकिन पीटर ट्रेगो उसके रास्ते में आ गए. पीटर ट्रेगो ने 28 गेंद पर 77 रन ठोकते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. रजत सिंह ने 23 गेंद पर 47 रन बनाए.

225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान लेजेंड्स ने अच्छी शुरुआत की. एक छोर पर नमन शर्मा ने तूफानी बैटिंग की तो दूसरी छोर पर उन्हें सतीश जैन का अच्छा साथ मिला. सतीश जैन नौवें ओवर में आउट हुए. अगले ही ओवर में एस. प्रसन्ना भी चलते बने. लेकिन नमन शर्मा डटे रहे. उन्हें एंजेलो परेरा के रूप में बेहतरीन साथी मिला. इन दोनों ने 144 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी. नमन शर्मा ने 18 चौके और 7 छक्के जमाए. एंजेलो परेरा ने 4 चौके और 5 छक्के मारे.

Tags: Cricket news, T20, Virender sehwag


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!