मध्यप्रदेश
Bhopal Today-23 April, all the information you need | भोपाल टुडे-23 अप्रैल, आपके काम की हर जानकारी: हनुमान प्रकटोत्सव पर भव्य चल समारोह, पांचवी-आठवीं का रिजल्ट आज – Bhopal News

हनुमान प्रकटोत्सव पर चल समारोह
- हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर आज भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। यह आज शाम 4 बजे काली मन्दिर से होते हुए बैंड मास्टर चौराहा चार बत्ती चौराहा, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, गणपति चौक मंगलवारा, आजाद मार्केट तिरपाल बालों की दुकान से होते हुए, छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा निक्कास, बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज से होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित माता जी के मंदिर पर समापन होगा।
ट्राइबल एग्जीबिशन
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में इस बार गोंड समुदाय की चित्रकार संदीप्ति परस्ते के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
- गोंड चित्रकार संदीप्ति परस्ते का जन्म मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल डिंडौरी जिले के रसौई ग्राम में वर्ष 1992 में हुआ है।
- यह प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक चलेगी।
Source link