Sheopur SP issued order | श्योपुर एसपी ने जारी किया आदेश: दो टीआई सहित 8 एसआई के तबादले; भारत सिंह गुर्जर को कराहल, धर्मेंद्र मालवीय को वीरपुर थाने की कमान – Sheopur News

[ad_1]
जिले के एसपी वीरेंद्र जैन ने शुक्रवार को दो टीआई सहित 8 एसआई के तबादले किए हैं। कानून व्यवस्था में कसावट लाने और विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों में यह फेरबदल किए गए हैं।
.
एसपी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर को थाना प्रभारी कराहल, टीआई महाराज सिंह बघेल को कराहल से पुलिस लाइन श्योपुर, एसआई जेनेश पाल सिंह जादौन को कोतवाली से थाना प्रभारी गसवानी, महेंद्र सिंह धाकड़ को वीरपुर से थाना प्रभारी पुलिस थाना सेसईपुरा, अर्चना धाकड़ को सेसईपुरा से पुलिस लाइन, धर्मेंद्र मालवीय को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी वीरपुर, रवि कुशवाह को रघुनाथपुर से पुलिस लाइन, अमर सिंह गुर्जर को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी रघुनाथपुर बनाया गया है।
Source link