मध्यप्रदेश
The girl committed suicide by cutting the veins of her hands | युवती ने हाथो की नस काटकर किया सुसाइड: युवती ने घर में हाथों की नस काटी,सल्फास खाने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम – Chhindwara News

[ad_1]
छिंदवाड़ा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार को रॉयल चौक निवासी 25 वर्षीय युवती ने हाथ की नस काटने के बाद सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को 25 वर्षीय पायल यादव घर पर अकेली थी।पायल ने अपने दोनो हाथ की नस काटने के बाद सल्फास खा लिया था। मां और छोटे भाई ने घर लौटने पर बेटी को गंभीर अवस्था में देखकर घबरा गए।परिजन और पड़ोसियों ने गंभीर अवस्था में युवती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे,जहां डॉक्टर्स ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
मृतिका कपड़े की दुकान में करती थी काम
Source link