People blocked the road due to water crisis, SDM threatened them | खंडवा में जलसंकट पर लोगों ने चक्काजाम किया: मौके पर पहुंचे SDM बोले- FIR करा देंगे; जवाब मिला- आप पढ़ें-लिखे हैं, ऐसी भाषा शोभा नहीं देती – Khandwa News
इंदिरा चौक पर रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया।
खंडवा में पिछले दो हफ्ते से लगातार नर्मदा की पाइपलाइन फूटने से शहर में जलसंकट के हालात हैं। नेता उसी नर्मदा की परिक्रमा और अपने समर्थकों के बर्थडे मनाने में व्यस्त हैं। वहीं जनता रविवार को जनता के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने चक्काजाम कर दिया। मौके
.
इंदिरा चौक पर जलसंकट को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान एसडीएम ने महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि ये कोई तरीका नहीं होता है, हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एक महिला ने कहा कि नियम कायदे हम नहीं जानते, गृहिणी महिलाएं हैं, जो ज्यादा समस्या होने पर सड़क पर उतर आई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एसडीएम बजरंग बहादुर ने महिलाओं को ना सिर्फ धमकाया बल्कि अफसरशाही का रौब दिखाते हुए बदसलूकी तक की।
इस दौरान खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार महेश सोलंकी, टीआई अशोक सिंह चौहान भी मौजूद रहे। चक्काजाम कर रहे लोगों ने अफसरों से कहा कि आप पढ़ें-लिखे लोग हैं। गुंडे जैसी भाषा शैली आपको शोभा नहीं देती। इस पर एसडीएम ने कहा कि पूरे शहर को छोड़कर सिर्फ आपको ही परेशानी है, इस पर लोग और आक्रोशित हो गए। बाद में जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया।

महिला ने कहा कि नियम कायदे हम नहीं जानते, ज्यादा समस्या होने पर सड़क पर उतर आए हैं।
अफसरों की तानाशाही, कलेक्टर मौन जलसंकट के बीच लोगों को राहत दिलाने की बजाय अफसरों द्वारा जनसमूह को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अफसरों की तानाशाही का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल कलेक्टर की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Source link