मध्यप्रदेश
Negligence in putting up flex of voting date in Narmadapuram | नर्मदापुरम में मतदान की तारीख के फ्लेक्स लगाने में लापरवाही: 26 की जगह 19अप्रैल के फ्लेक्स लगाए, जिले की किरकिरी, गलती छुपाने स्टीकर छिपकाए – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसपी ऑफिस चौराहे पर लगे फ्लेक्स एक 26 अप्रैल और दूसरा 19 अप्रैल को मतदान का फ्लेक्स लगा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। जिसे लेकर जिला निर्वाचन शहर के चौक-चौराहे पर फ्लेक्स लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा। ताकि लोग मतदान करने अवश्य पहुंचे। लेकिन फ्लेक्स लगाने में बड़ी गड़बड़ी की गई। फ्लेक्स में 26 अप्रैल की जगह 19 अप्रैल लिखा गया। ऐसे में वे मतदाता गफलत में है कि जिन्हें मतदान करने की सही तारीख नहीं पता।
19 अप्रैल के मतदान की तारीखों के फ्लेक्स को लेकर सोशल
Source link