This young man left his wages and started vegetable farming by taking land on lease, now earning in lakhs – News18 हिंदी

रिपोर्ट- दीपक कुमार
बांका. एक कहावत है यदि आपके पास हुनर है तो किसी के मोहजात होने की जरूरत नहीं. ऐसा ही बांका के एक युवक ने साबित कर दिखाया. कल तक वो मजदूरी करके दो वक्त की रोटी के लिए परेशान था. आज लखपति बन गया है. करेले की खेती से वो लाखों रुपए कमा रहा है. ये कैसे संभव हुआ, पढ़िए इस खबर में.
बांका जिले के कटहरा गांव में चंदन कुमार महतो रहते हैं. उनके पास न तो पैसा था. न ही ज्यादा पढ़े लिखे थे. अब करें तो क्या करें. नौकरी मिल नहीं सकती थी. इसलिए काम की तलाश करते करते मजदूरी करने बैंगलुरू चले गए. कुछ दिन मजदूरी की लेकिन बात बनी नहीं. मजदूरी से मुश्किल से पेट भर पाता था. इसलिए परेसान चंदन ने घर लौटने का फैसला किया. लेकिन घर लौटकर करें क्या. पास में जमीन तो थी नहीं, इसलिए जो थोड़ा बहुत पैसा पायी पायी कर जमा किया था उससे जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती शुरू कर दी. खेती चल निकली. अब चंदन दो एकड़ जमीन में खेती कर रहे हैं. इस बार करेला की खेती की है. फसल भी शानदार हो रही है और कमाई भी तगड़ी.
करेले ने खोली किस्मत
चंदन कुमार ने बताया 2018 के पहले तक बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करते थे. जो काम मिल जाता था, परिवार चलाने के लिए कर लेते थे. लेकिन इससे परिवार का गुजर-बसर नहीं हो पा रहा था. इसके बाद गांव वापस आ गए और खेती करने के बारे में सोचा. पास में अधिक जमीन नहीं थी इसलिए गांव के लोगों से दो एकड़ जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती करने लगे. पिछले छह वर्ष से लगातार सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. इस बार दो एकड़ में सिर्फ करेले लगाए हैं. करेला की डिमांड भी रहती है.
कैसे करें खेती
चंदन कुमार ने बताया करेले की खेती के लिए सबसे पहले बेड बनाकर तीन स्क्वायर फीट की दूरी पर 8 इंच के गड्ढे किए. उनमें करेले का बीज जैविक खाद के साथ बोया. सात दिन बाद अंकुरण शुरू हो गया और 40 से 45 दिन में करेला फैलना शुरू हो गया. 120 दिन में करेला फलने लगा. दो से तीन महीने तक यह सिलसिला जारी रहता है.
एक पौधे से दो हजार तक का मुनाफा
चंदन कुमार ने बताया करेले की खेती में एक पौधे पर करीबन 25 रुपए का खर्च आता है और ये एक सीजन में 30 से 40 किलो का करेले देता है. इस तरह एक पौधे से दो हजार तक का मुनाफा होता है. खेत से हर दूसरे दिन एक से डेढ़ क्विंटल करेला निकल रहा है. व्यापारी खेत पर आकर ही फसल ले जाते हैं. 25 रुपए किलो के भाव तक करेला बिक जाता है. करेला की खेती से एक सीजन में पांच लाख तक की कमाई हो जाती है.करेला में कई प्रकार की बीमारियां भी लग जाती हैं. इसके लिए कृषि विशेषज्ञ की सलाह पर दवा का छिड़काव करते हैं.
.
Tags: Banka News, Career Guidance, Farming in India, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 14:26 IST
Source link