मध्यप्रदेश
The state minister handed over the drug addicts to the police | राज्यमंत्री ने नशेड़ी युवकों को पुलिस के हवाले किया: मंत्री के काफिले के आगे नशे में बाइक लहरा रहा था – Raisen News

रायसेन जिले के बाड़ी टोल प्लाजा के पास राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल के काफिले के आगे नशे की हालत में बाइक चलाने वाले तीन युवक को पुलिस के हवाले किया गया। तीनों युवक राज्यमंत्री के काफिले के आगे नशे की हालात में बाइक लहरा रहे थे। जिसको देखकर राज्य मंत्री
.
राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा कि ऐसे लोग बेकाबू होकर वाहन चलाना बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनता है। मेरी लोगों से अपील है कि इस तरीके से शराब पीकर रोड पर ना चले। नशे में वाहन चलाने से रोड एक्सीडेंट होते हैं। अगर नशे की हालत में कोई भी रोड पर वाहन चलाते हुए दिखाई दे तो उन्हें रोककर संबंधित थाने को सूचना दें अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं और दुर्घटना होने से बचे।
Source link