IPL 2023: खराब प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों के साथ CSK में कैसा सलूक करते हैं? रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा | ipl 2023 Ravindra Jadeja talks about the atmosphere of Chennai Super Kings

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘सीएसके प्रबंधन और मालिकों ने कभी भी किसी भी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं डाला। सीएसके के साथ 11 साल बाद भी उनका वही रवैया और अप्रोच है।’
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
के
मैच
नंबर
24
में
आज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
मुकाबला
होना
है।
एमएस
धोनी
की
अगुवाई
वाली
चेन्नई
इस
समय
चार
मैचों
में
दो
जीत
के
साथ
अंक
तालिका
में
छठे
स्थान
पर
काबिज
है।
चार
बार
आईपीएल
का
खिताब
अपने
नाम
कर
चुकी
चेन्नई
के
मालिक
एन.
श्रीनिवासन
और
टीम
मैनेजमेंट
को
लेकर
सीनियर
ऑलराउंडर
रविंद्र
जडेजा
ने
कई
बड़े
खुलासे
किए
हैं।
उन्होंने
बताया
कि
मैच
हारने
के
बाद
फ्रेंचाइजी
का
खिलाड़ियों
के
प्रति
कैसा
व्यवहार
रहता
है।
दरअसल,
सीएसके
की
कप्तानी
जब
जडेजा
को
सौंपी
गई
तो
वे
इस
क्षेत्र
में
बुरी
तरह
विफल
रहे।
जडेजा
की
कप्तानी
में
टीम
को
आठ
में
से
छह
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा,
और
आखिर
में
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
हटने
के
लिए
मजबूर
होना
पड़ा।
कप्तान
के
रूप
में
धोनी
की
वापसी
के
कुछ
दिनों
बाद
जडेजा
को
पसली
की
चोट
के
कारण
टूर्नामेंट
से
बाहर
होना
पड़ा
था।
इसी
दौरान
खिलाड़ी
और
फ्रेंचाइजी
के
बीच
संभावित
अनबन
की
काफी
खबरें
सामने
आईं।
हालांकि,
समय
रहते
मतभेद
समाप्त
हो
गए
और
जडेजा
के
साथ-साथ
अंबाती
रायुडू
को
फ्रेंचाइजी
ने
टीम
में
बनाए
रखा।
सीएसके
प्रबंधन
और
मालिकों
के
व्यवहार
को
लेकर
बोले
जडेजा
स्टार
स्पोर्ट्स
के
शो
में
बातचीत
करते
हुए
ऑलराउंडर
ने
टीम
के
माहौल
के
बारे
में
बात
करते
हुए
बताया
कि,
‘सीएसके
प्रबंधन
और
मालिकों
ने
कभी
भी
किसी
भी
खिलाड़ी
पर
कोई
दबाव
नहीं
डाला।
सीएसके
के
साथ
11
साल
बाद
भी
उनका
वही
रवैया
और
अप्रोच
है।
जब
आप
अच्छा
प्रदर्शन
नहीं
कर
रहे
हों
तब
भी
वे
आपको
कभी
भी
कम
महसूस
नहीं
होने
देंगे।’
ये
भी
पढ़ें-
‘माही
अलग
हैं…,’
सुनील
गावस्कर
ने
MS
Dhoni
को
बताया
IPL
इतिहास
का
सर्वश्रेष्ठ
कप्तान
जडेजा
ने
बताया
कि,
‘वहां
सीनियर
और
जूनियर
जैसी
कोई
बात
नहीं
है।
यहां
तक
कि
अंडर-19
के
किसी
भी
युवा
खिलाड़ी
को
अन्य
सीनियर
खिलाड़ियों
की
तरह
ही
सम्मान
मिलेगा।
यहां
किसी
पर
कोई
दबाव
नहीं।
किसी
भी
खिलाड़ी
के
बीच
कोई
पक्षपात
नहीं
है,
चाहे
वे
खेल
रहे
हों
या
नहीं।’
English summary
ipl 2023 Ravindra Jadeja talks about the atmosphere of Chennai Super Kings
Source link