मध्यप्रदेश
Big discrepancy in giving time scale salary to teachers | समयमान वेतनमान देने में बड़ी विसंगति: व्याख्याताओं को दे दिया चौथा समयमान वेतनमान, जो उच्च श्रेणी शिक्षक से व्याख्याता बने, उन्हें छोड़ दिया – Bhopal News

[ad_1]
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अलग-अलग श्रेणी के शिक्षकों को समय मान वेतनमान देने के मामले में बड़ी विसंगति सामने आई है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को एक मेमोरेंडम भेजा है। इसमें यह बताया गया है कि जो व्याख्याता हैं उन्हें तो चौथा समयमान वेतनमान दे दिया, लेकिन जो उच्च श्रेणी शिक्षक से व्याख्याता बने उन्हें छोड़ दिया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को मेमोरेंडम भेज कर इस विसंगति से अवगत कराया है।
अभी वेतनमान की यह है व्यवस्था शासन द्वारा पहले से तय
Source link