अजब गजब

Jaisalmer jyoti emerges from veil and becomes brand ambassador of Mrs. India Universe-2024 – News18 हिंदी

[ad_1]

चन्द्रवन गोस्वामी / जैसलमेरः- जैसलमेर की बहू को देश की नामचीन हस्तियों के हाथों टाइटल्स के अनुसार क्राउन व शैश पहनाकर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट कर सम्मानित किया गया. मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन दीवालिशियस ग्रुप की ओर से मिसेज इण्डिया यूनिवर्स-2024 के विनिंग पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग सेरेमनी संपन्न हुई, जिसमें राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर की बहू ने अपना प्रदर्शन दिखाया. घूंघट से बाहर निकलकर ज्योति चौहान ने एक अलग मिशाल कायम की.

नौकरी के साथ हासिल किया ये मुकाम
अपनी नौकरी के साथ-साथ अलग समय देकर ज्योति ने यह मुकाम हासिल किया है और उनकी मेहनत सफल हो ही गई. फाइनलिस्ट के तौर पर जैसलमेर की ज्योति चौहान को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स इंटरनेशनल सहित अन्य दो दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के टाइटल्स से नवाजा गया. इन सभी को देश की नामचीन हस्तियों के हाथों टाइटल्स के अनुसार क्राउन व शैश पहनाकर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट किए गए. क्राउनिंग सेरेमनी में लाइव बैंड एंड डांस ग्रुप की प्रस्तुतियां हुई.

छोटे से परिवार से निकलकर आईं आगे
ब्रांड एम्बेसडर ज्योति चौहान का कहना है कि अपने आप को कमजोर मत समझो, आगे आओ और कुछ करने की ठानो. ज्योति चौहान सरहदी जिले जैसलमेर के छोटे से गांव रामगढ़ की बहू हैं, जो एक आम परिवार से भी हैं. उनका परिवार पिछड़े हुए ग्रामीण क्षेत्र में आता है. फिर भी ज्योति अपने बच्चों की मदद से खुद को आज उस स्थान पर लेकर आई, जिन्हें आज हर कोई देख रहा है.

ये भी पढ़ें:- अब घर बैठे बुजुर्ग और दिव्यांग डाल सकते हैं वोट, कर सकते हैं अपने मतदान का प्रयोग, जानें क्या है नियम

इस सफलता में बेटी ने दिया साथ
ज्योति जैसलमेर के गांधी कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहती हैं, बाकी उनका परिवार गांव में रहता है. परिवार खेती के व्यवसाय पर निर्भर है. ज्योति ने अपनी मेहनत कर पहले तो एक टीचर बनने तक का सफर किया. ज्योति ने टीचर बनने के बाद फिर अपनी एक और मंजिल की तरफ कदम बढ़ाया. ज्योति ने अपनी बड़ी बेटी की मदद से खुद को उस काबिल बनाया और आज वो इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट दिवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं.

Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news, Success Story

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!