मध्यप्रदेश
Use of soil from forest land in Welfare Drain | वेलफेयर के नाले में वन भूमि की मिट्टी का उपयोग: मुरूम निकालने का आरोप, वन विभाग ने जब्त की जेसीबी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर (म.प्र.)15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेपानगर के वेलफेयर सेंटर क्षेत्र में करीब 4 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण हो रहा है। इससे सटी भूमि से मिट्टी, मुरूम खोदे जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग, नेपानगर एसडीओ मानसिंग खराड़ी और रेंजर तरूण अनिया जांच के लिए वेलफेयर सेंटर क्षेत्र पहुंचे। यहां से एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को फिलहाल जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।
रविवार शाम करीब 6.30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
Source link