मध्यप्रदेश
BJP’s Gaon Chalo campaign | भाजपा का गांव चलो अभियान: प्रत्येक बूथ पर 24 घंटे बिताएंगे नेता, योजनाओं का लेंगे फीडबैक, ग्रामीणों से करेंगे संवाद

धार4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा नेता से लेकर प्रमुख कार्यकर्ता रात विश्राम से लेकर 24 घंटे गांव के बूथों पर बिताएंगे। इस दौरान केंद्र से लेकर राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों से योजना का फीड बैंक भी लेंगे। गांव में ही रात रुकने के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों से चर्चा भी करेंगे। इससे गांव व कस्बे की जरूरतों को भी बड़े नेता समझने की कोशिश करंगे। इसके बाद गांव के लोगों से मिली जानकारी को जिला संगठन को देंगे। ताकि आचार संहिता के पूर्व अगर किसी जिले या विधानसभा में बडी मांगों का ध्यान में रखकर सरकार के माध्यम से काम करवाया जा सके।


Source link