विद्युत कंपनी के रविन्द्र श्रीवास को मिल सकता है स्पेन जाने का मौका, गोवा में आयोजित मास्टर सिलेक्शन बैडमिंटन प्रतियोगिता में करेंगे भागीदारी

छतरपुर। म0प्र0पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (सं/सं) छतरपुर अंतर्गत लघु श्रम कल्याण केन्द्र अधीक्षण अभियंता श्रीराम पाण्डेय के मार्ग दर्शन में संचालित हो रहा है। इनके सफल संचालन एवं प्रोत्साहन से आज मंडल के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी विद्युत मंडल में पदस्थ रविन्द्र श्रीवास, ने कई बार नेशनल स्तर अपना प्रदर्शन कर चुके है। हाल ही आयोजित ”मास्टर सिलेक्शन प्रतियोगिता 2021 गोवा” में 19 से 26 सितम्बर 21 तक आयोजित स्पर्धा में भाग लेने जा रहे है। श्री श्रीवास विद्युत मंडल की ओर प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। अगर श्रीवास अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हेै इसके बाद वह स्पेन की स्पर्धा में भाग लेने जायेगें। जिस पर श्रीराम पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता छतरपुर ने कहा- रविन्द्र श्रीवास विद्युत कम्पनी की ओर से नेशनल स्तर पर उम्दा खेल का प्रदर्शन करते आ रहे है। वह भारत की ओर से स्पेन अवश्य खेलने जायें। उनके जाने से विद्युत कंपनी एवं देश-प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उनको विद्युत परिवार की ओर से शुभकामना बधाई है।