मध्यप्रदेश

Lakhs stolen from mall parking lot | कमिश्नर डीसीपी के पास जाने की दी धमकी,सीसीटीवी देखे तब हुआ केस दर्ज


इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के विजयनगर थाने के सामने बने मंगलसिटी मॉल के पार्किग से एक्टीवा की डिक्की से बदमाश करीब सवा चार लाख रूपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने डिक्की खुली देखी तो पुलिस को सूचना की। इधर थाने पर एचसीएम ड्यूटी पर बैठे पुलिसकर्मी ने जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने कमिश्नरी ओर डीसीपी से शिकायत की बात की तो तुरंत मामले में ड्यूटी अफसर ने उपर के अफसर को जानकारी देकर केस दर्ज कर लिया।
विजयनगर पुलिस के मुताबिक घटना थाने के सामने मंगलसिटी माल के पार्किग की है। बुधवार करीब साढ़े चार बजे संजय रघुवंशी ने बताया कि वह अपने बेटे रणवीर सिंह के साथ लेपटॉप ठीक कराने माल आए थे। यहां वह लेपटॉप लेकर उपर गए। जब वह नीचे आए तो उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की ओर सत्य सांई चोराहे पर एचडीएफसी बैक पहुंचे। यहां डिक्की में रूपये नही थे। जिसके बाद वह तुंरत थाने आए ओर मामले में पुलिस को जानकारी दी।
कैसे मान ले सवा चार लाख रूपये है
यहां ड्यूटी अफसर ओर एचसीएम से संजय रघुवंशी रिपोर्ट लिखाने के लिये बहस करते रहे। दोनो ने टीआई रविद्र गुर्जर के आने के बाद मामले में शिकायत की बात कही। इस दौरान संजय ने कहां कि बड़ा अंमाउट है। जिस पर पुलिसकर्मियों ने कहां कि वह कैसे मान ले इस तरह की घटना हुई है ओर इतने रूपये तुम्हारे पास थे। इसके बाद संजय ने हिसाब का ब्यौरा दिया ओर कमिश्नर ओर डीसीपी से मामले की शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक सीसीटीवी में डिक्की तोड़ते हुए आरोपी कैद हुआ है। जिसकी तलाश की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!