Teharka police got success | टेहरका पुलिस को मिली सफलता: कट्टे के दम पर युवक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार; लूट का सामान बरामद – Niwari News

निवाड़ी जिले की टेहरका पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पृथ्वीपुर के मोहनपुरा निवासी एक युवक की बाइक, मोबाइल और नगदी की लूट की थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
.
जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर के मोहनपुरा निवासी नरेंद्र सिंह यादव के साथ 14 जून को अज्ञात तीन बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और तीन हजार नगदी की लूट की थी। मामले में फरियादी नरेंद्र ने पृथ्वीपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी कैलाश पिता राजेश अहिरवार निवासी टीकमगढ़ और लेखराम उर्फ लेखराज पिता परमानंद अहिरवार निवासी पृथ्वीपुर को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की घटना करना स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और तीन हजार रूपए बरामद किए है। आरोपी सुनसान स्थान पर बैठकर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे रहते। जैसे ही उन्हें कोई अकेला व्यक्ति दिखता, उसे देसी कट्टे के दम पर लूट कर और फरार हो जाते थें। मामले में अभी एक आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Source link