Weather Imd Mausam Forecast Bhopal Gwalior Jabalpur Indore Update News – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

मौसम पूर्वानुमान
– फोटो : Self
विस्तार
प्रदेश में अभी मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है तो कई जिलों में गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। इन सबके बीच प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार हो रहा है। शनिवार को खरगोन-खंडवा में पारा 42 डिग्री से अधिक रहा और नरसिंहपुर, खजुराहो, रीवा, सीधी में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं, शाजापुर में बारिश हुई।
19 शहरों में पारा 40 के पार
दमोह, नौगांव, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, सतना और मंडला में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। ग्वालियर में भी गरम रात रही। अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी कम हुए और शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश के 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा।
खंडवा सबसे गर्म
न्यूनतम तापमान ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.1 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 °C रीवा में दर्ज किया गया।
रविवार के लिए संभावना
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को विदिशा और रायसेन जिलों में बारिश का अनुमान है और नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, सतना, उमरिया और मैहर जिलों में अधिक गरमी रहेगी। ग्वालियर, निवाड़ी, अनूपपुर, मंडला, सागर में गरमी से लोगों को परेशानी होगी जबकि भिंड, मुरैना, दतिया, नर्मदापुरम, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, रायसेन, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी में लोगों को लू और उमस का भी सामना करना पड़ सकता है।
Source link