मध्यप्रदेश
इंदौर के हंसदास मठ पर हनुमान प्राकट्य महोत्सव:होगा अखंड रामायण का पाठ, भगवान की होगी जन्मोत्सव की महाआरती

बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर बुधवार को दोपहर हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में 22 एवं 23 अप्रैल को हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मठ के पं. पवनदास महाराज के अनुसार 22 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। 23 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। पूर्णाहुति हवन दोपहर 12 बजे होगा। मठ स्थित पंचमुखी चिंताहरण हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार एवं पूजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में होगा तथा शाम 7 बजे श्रृंगार, महाआरती के पूर्व 56 भोग समर्पित किए जाएंगे।
Source link