Farmer’s son won gold in basketball took inspiration from his father’s hard work – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- कहते हैं कि एक पुत्र अपने पिता से सीखता है और उन्हीं की आदतों का अनुसरण कर आगे बढ़ता है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के एक किसान पिता के खेतों में मेहनत को देख बेटे ने वैसी की मेहनत को अपने खेल में उतारा. आज उसी का नतीजा यह है कि बेटे ने अपनी जमीन से हजारों किलोमीटर दूर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. किसान के बेटे की इस सफलता से ना केवल उसके घरवाले, बल्कि पूरे बाड़मेर को उस पर नाज है.
पांडिचेरी में जाती गोल्ड मैडल
यही वजह है कि जब बाड़मेर के छोटे से गांव नागड़दा का मोहित कुमार पांडिचेरी से गोल्ड मैडल जीतकर लौटा, तो लोग उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. बाड़मेर के छोटे से गांव के किसान पाबूराम के बेटे ने पांडिचेरी में बास्केटबॉल में यह सफलता अपने नाम की है. जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव गेमर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि नागड़दा निवासी मोहित कुमार बाड़मेर जिला मुख्यालय के पीएम श्री स्टेशन रोड़ बाड़मेर विद्यालय में 12वीं विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत हैं और 38वीं यूथ अंडर 17 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता है.
5 साल से कर रहें प्रैक्टिस
पिता पाबूराम को खेती किसानी में वह खेतो में मेहनत करता देख मोहित ने भी प्रेरणा ली और अपनी पूरी मेहनत को खुद के खेल में झोंक दिया. मोहित के 2 भाई और 3 बहन हैं. इससे पहले वो कई बार स्टेट चैम्पियनशिप भी खेल चुके हैं. वह बीते 5 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं. मोहित बताते हैं कि दिन में वह 10-10 घण्टे प्रैक्टिस करते हैं और देश के लिए खेलना उनका सपना है.
ये भी पढ़ें:- मतदान करण सारूं नूतो…जिला निर्वाचन अधिकारी का अनोखा अंदाज, आम जनता के बीच लूट रहे वाहवाही!
38वीं यूथ अंडर17 नेशनल बास्केटबॉल में जीता पदक
मोहित कुमार ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि शुरुआती सफर कठिनाइयों व संघर्षों से भरा रहा है. पिता पाबूराम ने खेती कर उन्हें पढ़ाया और बास्केटबॉल के लिए तैयार किया. वह बताते हैं कि पांडिचेरी में आयोजित हुई 38वीं यूथ अंडर17 नेशनल बास्केटबॉल में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है.
इसके लिए मोहित कुमार ने 10-10 घण्टे मैदान में प्रैक्टिस की. मोहित कुमार Local 18 को बताते हैं कि पांडिचेरी में क्वार्टर फाइनल में मैच जीतने के बाद केरला से सेमीफाइनल मैच हुआ, जिसमें बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई और फाइनल मैच में तमिलनाडु को शिकस्त दी है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Sports news, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 12:00 IST
Source link