पिता हैं ट्रक ड्राइवर…बेटी है बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट, अब इंडोनेशिया में लहराएगी भारत का परचम

राजकुमार सिंह/वैशाली:- बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. यहां के युवा सीमित संसाधन में भी बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल लेवल पर मेडल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. अब तो बिहार की बेटियां भी खेल के अलग-अलग विधा में शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवा रही हैं. बिहार के वैशाली जिला के खिलाड़ी भी नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिला के सैदपुर रजौली गांव निवासी भूषण कुमार की पुत्री स्वीटी का चयन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित होने वाले एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2024 में हुआ है. यह प्रतियोगिता 24 से 28 जून तक खेली जाएगी. स्वीटी कुमारी को बालिका अंडर-17 में 56 किलोग्राम भार वर्ग के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया है.
गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी के पिता चलाते हैं ट्रक
स्वीटी का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण है और इनके पिता ट्रक चालक हैं. ऐसे खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन होना, माता-पिता और जिले के लोगों के लिये गर्व की बात है. इससे पहले भी स्वीटी ने राज्य स्तरीय और देश स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में दो-दो गोल्ड मेडल जीतकर राज्य और देश का नाम रौशन किया है. स्वीटी ने लोकल 18 को बताया कि पिता ट्रक चालक हैं, इसके बाद भी पिता ने पढ़ाई की पूरी आजादी दी. पिता चाहते थे कि पढ़-लिखकर बड़ी अधिकारी बनूं. लेकिन मैं मार्शल आर्ट में जाना चाहती थी और पिता ने भी कभी दवाब नहीं बनाया. 2017 में राहुल सर से सम्पर्क हुआ और ट्रेनिग शुरू कर दी. इसके बाद लाइफ ही चेंज हो गया. इस दौरान देश के कई राज्यों में खेलने का मौका मिला और गोल्ड मेडल से लेकर कांस्य मेडल जीतने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें:- औषधीय गुणों से भरपूर है ये जापानी पत्ता, गर्मी में करेगा AC का काम! चीन की जमीन से है खास कनेक्शन
पहली बार विदेश खेलने जा रही हैं स्वीटी
स्वीटी ने Local 18 को आगे बताया कि एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. इससे बेहद खुश हूं कि पहली बार विदेश में खेलने जा रही हूं. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में प्रतियोगिता का आयोजन होना है. स्वीटी के कोच राहुल सर ने बताया कि हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि स्वीटी का चयन पहली बार विदेश दौरे पर भारतीय टीम में हुआ है. स्वीटी काफी संघर्ष और मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंची है. हमें पूर्ण विश्वास है कि वहां से भी मेडल जीतकर वापस लौटेगी. इससे पहले भी स्वीटी दो गोल्ड मेडल जीतकर देश को समर्पित कर चुकी है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Sports news, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 15:13 IST
Source link