Sahodaya group presented patriotic songs in the competition | तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया

नंदकिशोर पंचोली. इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीबीएसई के सहोदय ग्रुप द्वारा मंगलवार को इल्वा स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 27 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। स्कूलों की टीमों द्वारा कई बच्चों ने शास्त्रीय संगीत के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कुल मिलाकर 3.30 बच्चे शामिल हुए थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन इल्वा एसोसिएशन के सलाहकार मंडल के चेयरमैन शिवशंकर गर्ग, एसोसिएशन के मंत्री नंदकिशोर पंचोली, अजय नोगरिया और स्कूल के प्राचार्य संजय मिश्रा द्वारा किया गया।
तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया
कार्यक्रम में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और सेंड एनाल्स स्कूल तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले तीन विद्यालयों को मुकेश ब्रह्म भट्ट और प्रख्यात गायिका स्मिता मुकाशी द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालन रजनी आर्य एवं अपूर्वा ओझा ने किया। आभार संजय मिश्रा ने माना।

अतिथियों का स्वागत किया गया।

शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

बड़ी संख्या में शामिल हुए अतिथिगण और बच्चे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित से किया गया।

तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया।
Source link