मध्यप्रदेश
Balwadi book store sealed in Bhind | भिंड में बालवाड़ी पुस्तक भण्डार किया सील: महंगे दाम पर बेच रहे थे स्कूली बुक, पालकों की शिकायत पर लिया गया एक्शन – Bhind News

भिंड7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बालवाड़ी पर ताला लगाने की कार्रवाई की गई।
भिण्ड में प्रायवेट स्कूलों द्वारा बच्चों की किताबों के नाम पर की जा रही लूट बेची जा रही है। बीते दिनों कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से कुछ पालकों ने मुलाकात कर बालवाड़ी पुस्तक भंडार की शिकायत की थी। शुक्रवार को कलेक्टर ने बालवाड़ी पुस्तक भण्डार पर छापा मारा। इस दौरान जांच में उक्त दुकान पर एनसीईआरटी, एससीईआरटी की प्रकाशित किताबें न बेचते हुए निजी प्रकाशकों की पुस्तकें मंहगे दाम पर बेचे जाने की बात सामने आई। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त दुकान को सील करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
बतादें कि जिला मुख्यालय पर संचालित प्रायवेट स्कूलों द्वारा
Source link