CSK का ऐसा तगड़ा फैन शायद ही कोई दूसरा होगा, वेंडिग कार्ड के जरिए दिखाया अपना प्यार, फोटो हो रहा है वायरल

[ad_1]
वायरल हो रहा वेडिंग कार्ड
इस समय देश भर के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें हर रोज शाम को IPL जो देखने को मिल रहा है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहा है। कोई घर में बैठकर अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई स्टेडियम में जाकर अपना प्यार दिखा रहा है। अपनी फेवरेट टीम के प्रति अपना प्यार दिखाने का तरीका हर किसी का अलग-अलग होता है। लेकिन सबस यूनिक तरीका एक कपल का निकला। सोशल मीडिया पर उनका यूनिक तरीका वायरल भी हो रहा है।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो देखने पर एक मैच टिकट जैसा नज आता है। लेकिन शक तब होता है जब दोनों ही तरफ CSK का लोगो नजर आता है। फोटो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह कोई मैच का टिकट नहीं बल्कि एक वेडिंग कार्ड है, जिसे टिकट जैसा छपवाया है। शख्स CSK का इतना तगड़ फैन है कि उसने पूरे टिकट को उसी रंग का छपवाया जो चेन्नई टीम का है। एक तरफ दूल्हे का नाम तो दूसरी तरफ दुल्हन का नाम है। शादी का समय इस तरह लिखा है जैसे वह मैच का समय हो। इतना ही नहीं अन्य जानकारियां भी इसी अंदाज में दी गई है। फोटो को देखने के बाद आप भी हिल जाएंगे।
यहां देखें वायरल फोटो
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर cskfansofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 87 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। पोस्ट को देखने के बाद लोग कपल को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
चुनावी ग्लैमर बनकर सोशल मीडिया पर छाई सहारनपुर की पोलिंग ऑफिसर, Video हुआ वायरल
[ad_2]
Source link