Morena News: Two Houses Caught Fire Due To Fireworks Being Set Off During A Wedding Ceremony Buffalo Died Good – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

दो घरों में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव के दो घरों में भीषण आग लग गई। आग की घटना में दोनों घरों में रखा पूरा सामान जलकर राख गया हो गया। वहीं, एक भैंस की भी मौत हो गई और गेहूं व सरसों भी जल गई।
जानकारी के अनुसार गांव में हो रहे एक शादी समारोह में आतिशबाजी की जा रही थी। इस दौरान पटाखे की चिंगारी से घरों में आग लग गई। सूचना पर काफी देर तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने दो से तीन घंटे में आग पर पाया काबू पाया। घटना सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव की है।
Source link