स्पोर्ट्स/फिल्मी

पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को लेकर मचा बवाल, सरेआम आकर कहा- मुझसे गलती हो गई, माफी मांगता हूं.. | Yash Dayal denies posting Islamophobic cartoon on Instagram make big drama on social media

Yash Dayal on Instagram: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Yash Dayal


Yash
Dayal
controversial
post:

अपनी
तेज
गेंदबाजी
के
कारण
चर्चा
में
रहने
वाले
यश
दयाल
मौजूदा
समय
में
किसी
और
ही
मुद्दे
के
कारण
सुर्खियों
में
हैं।
यश
दयाल
ने
अपने
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
कुछ
ऐसा
पोस्ट
कर
दिया
था,
जिसके
लिए
उन्हें
फैंस
के
गुस्से
का
सामना
करना
पड़ा।
मामला
बढ़ता
देख
उन्होंने
बाद
में
माफी
मांग
ली
है।


इस्लाम
विरोधी
पोस्ट
से
बवाल:

आईपीएल
खत्म
होने
के
बाद
यश
दयाल
का
नाम
एक
बड़े
विवाद
से
जुड़
गया
है।
दरअसल,
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
खेलने
वाले
दयाल
ने
अपने
ऑफिशियल
इंस्टाग्राम
अकाउंट
से
एक
इस्लाम
विरोधी
पोस्ट
शेयर
की
थी।
जिसके
बाद
फैंस
ने
उन्हें
निशाने
पर
ले
लिया।
मामला
बढ़ता
देख
दयाल
ने
अपनी
स्टोरी
डिलीट
कर
दी
और
माफी
मांगते
हुए
एक
नई
स्टोरी
शेयर
कर
दी।


गलती
से
हो
गई
थी
पोस्ट:

यश
दयाल
के
मुताबिक
उन्होंने
उस
स्टोरी
को
जानबूझकर
शेयर
नहीं
किया
था।
उन्होंने
माफी
मांगते
हुए
लिखा
कि
मैं
उस
स्टोरी
के
लिए
माफी
मांगता
हूं
जो
गलती
से
शेयर
हो
गई
थी।
प्लीज
नफरत
मत
फैलाएं।
मैं
सभी
धर्मों
की
इज्जत
करता
हूं।
हालांकि,
उनकी
स्टोरी
की
स्क्रीनशॉट
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।


पोस्ट
से
निराशा
हैं
फैंस:

य़श
दयाल
की
इस
पोस्ट
से
क्रिकेट
फैंस
निराश
हैं।
वह
लगातार
यश
दयाल
के
इस
हरकत
की
आलोचना
कर
रहे
हैं।
दिल्ली
में
हुए
‘साक्षी
हत्याकांड’
से
जुड़ी
तस्वीर
को
शेयर
करने
के
लिए
फैंस
लगातार
दयाल
के
खिलाफ
कमेंट्स
कर
रहे
हैं।
यश
दयाल
ने
भले
ही
इसे
एक
गलती
करार
दिया
हो,
लेकिन
ऐसा
कर
वो
फैंस
की
नजरों
में

गए।

WTC Final Stats: फाइनल में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, भारत-ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरWTC
Final
Stats:
फाइनल
में
बन
सकते
हैं
कई
बड़े
रिकॉर्ड,
भारत-ऑस्ट्रेलिया
के
इन
खिलाड़ियों
पर
रहेगी
नजर


रिंकू
ने
जड़े
थे
पांच
छक्के:

यश
दयाल
वहीं
खिलाड़ी
हैं
जिनके
खिलाफ
केकेआर
के
बल्लेबाज
रिंकू
सिंह
ने
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
पांच
लगातार
छक्के
लगाने
का
कारनामा
किया
था।
इसके
साथ
ही
यश
दयाल
के
नाम
एक
शर्मनाक
रिकॉर्ड
भी
जुड़
गया
था
और
गुजरात
के
एक
जीता
हुआ
मुकाबला
गंवा
बैठी
थी।

Recommended
Video

Dhoni
के
फैन
की
ऐसी
दीवानगी,
शादी
के
कार्ड
पर
छपवाई
MS
Dhoni
की
फोटी
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts

English summary

Yash Dayal denies posting Islamophobic cartoon on Instagram make big drama on social media




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!