महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी:प्रोफेसर शुभा तिवारी होंगी नई कुलपति, टीआर थापक का कार्यकाल 20 जून को पूरा – Professor Shubha Tiwari Will Become The New Vice Chancellor Of Maharaja Chhatrasal University

प्रोफेसर शुभा तिवारी होंगी नई कुलपति
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति टीआर थापक का कार्यकाल 20 जून को समाप्त होने वाला है। राज्यपाल ने प्रोफेसर शुभा तिवारी को विश्वविद्यालय की नई कुलपति बनाया है। प्रोफेसर तिवारी वर्तमान में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में अंग्रेजी विभाग की प्रमुख हैं।
राजभवन भोपाल से 16 जून 23 को जारी एक आदेशानुसार महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रो. शुभा तिवारी को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है। मीडिया प्रभारी डॉ. एसपी जैन एवं सहप्रभारी एनके पटेल के मुताबिक प्रो. शुभा तिवारी की कुलपति पद पर नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर चार वर्ष की कालावधि के लिए की गई है। ज्ञातव्य है कि वर्तमान कुलपति प्रो. टीआर थापक ने 21 जून 19 को एमसीबीयू, छतरपुर के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। जिनका कार्यकाल 20 जून 23 को समाप्त हो रहा है।
Source link