Bharat Bandh had its effect in Sheopur | श्योपुर में रहा भारत बंद का असर: एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने रैली निकालकर कराई दुकान और प्रतिष्ठान बंद – Sheopur News

ऐतिहासिक इंदरा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद का असर श्योपुर जिले में भी देखा गया। बुधवार को दुकानदार सुबह से ही कन्फ्यूज थे कि वह दुकानें खोलें या नहीं।
.
इस वजह से श्योपुर शहर में सुबह 9 बजे के बाद आधी दुकानें खुली जबकि आधी दुकानें बंद ही रही। सुबह से पुलिस प्रशासन की टीमें चप्पे चप्पे पर तैनात रहीं और हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रहीं।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने इस फैसले के विरोध में रैली निकाली और बाजार में खुल रही दुकानों को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया। इस दौरान कई किसान संगठन और बीएसपी सहित कई राजनीतित पार्टियों के नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे।
भारत बंद के दौरान करीब 2 बजे तक बाजार बंद रहा, इसके बाद दुकानें खुलना शुरू हो गईं। शहर में रैली निकालने के बाद एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।


Source link